गुवाहाटी : नगरवासियों के शिकायत  के बाद  आज गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के साथ ही स्वास्थ्य प्रवर्तन शाखा, गुवाहाटी के संयुक्त पहल पर दिसपुर थाना अंतर्गत कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें लखिमी नगर व हातीगांव इलाके के सेउज पथ स्थित हाउस नंबर-1 में स्थित  होटल गंगा निवास (गेस्ट हाउस) में छापा मारा। उक्त गेस्ट हाउस में  विभिन्न तरह की अनियमितता पायी गई। जिसके बाद जीएमसी ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया। इसके साथ ही नगर के 4 दुकानों पर अभियान चलाया। जिसमें जयानगर स्थित पार्थस आर्ट स्टूडियो नामक टेटू पार्लर, बिना नाम वाला एक फास्ट फूड कॉनर, अप्सरा ब्यूटी सैलून नामक एक महिला ब्यूटी पार्लर के साथ रिहाबारी स्थित बिना नामवाले एक गर्ल्स हॉस्टल में भी स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर तलाशी अभियान चलाया।