सिलचरः बीएसएफ इंटर फ्रंटियर योग प्रतियोगिता-2022 का आयोजन मिजोरम और कछार फ्रंटियर, बीएसएफ मासीमपुर, सिलचर द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), सिलचर में 26-29 सितंबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में बीएसएफ के 186 पुरुष और 113 महिला प्रतिभागियों ने प्रतिनिधित्व किया। पूरे भारत से 11 विभिन्न बीएसएफ सीमांत मुख्यालयों ने भाग लिया। उनके द्वारा योगासन, कलात्मक एकल योग, कलात्मक जोड़ी योग, लयबद्ध योग और मुक्त प्रवाह योग नृत्य जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। योग प्रतियोगिता के समग्र परिणाम में गुजरात फ्रंटियर ने पहला स्थान, दूसरा स्थान जम्मू फ्रंटियर और तीसरा स्थान पंजाब फ्रंटियर ने प्राप्त किया। उक्त आयोजन के दौरान पुरुषों और महिलाओं को व्यक्तिगत श्रेणियों में भी पदक वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रो. शिवाजी बंद्योपाध्याय, निदेशक, एनआईटी सिलचर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा विनय कुमार झा, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, मिजोरम और कछार फ्रंटियर की उपस्थिति में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां वितरित की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। समापन समारोह के अवसर पर पुरुष और महिला योग टीमों द्वारा योग प्रदर्शन, सभी फ्रंटियर टीमों द्वारा प्रभावशाली मार्च पास्ट तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विनय कुमार झा, आईजी बीएसएफ ने इस आयोजन को अत्यधिक सफल बनाने के लिए स्थल और सभी प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिए निदेशक, एनआईटी सिलचर का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे जवानों के स्वस्थ जीवन के लिए योग को हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।