नगांवः राष्ट्रीय राजमार्ग-36 के बगल में स्थित भेलोगुरी में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मिसा उपकेंद्र में हिंदी पखवाड़ा का सफल आयोजन हुआ। मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर पावर ग्रिड मिसा उपकेंद्र में कर्मचारियों व उनके परिवारों के मध्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वहीं कार्यक्रम के समापन पर आज पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कठियातली के सेंट थॉमस इंग्लिश स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक रवींद्र साह ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हिंदी एक सरल और समृद्ध भाषा है, जिस माला में सभी भारतीय भाषाएं पिरोई हुई हैं। उन्होंने एक शायर की एक गजल की कुछ पंक्तियों का भी उल्लेख किया। डीजीएम नेत्रमणि बोरा के तत्वावधान में आयोजित हिंदी पखवाड़ा की देख देख हिंदी नोडल अधिकारी हिल्लाल उद्दीन अहमद ने किया। इस दौरान प्रबंधक राजेन देवनाथ ने पावर ग्रिड के कर्मचारियों से अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन हिंदी नोडल अधिकारी एचयू अहमद (मानव संसाधन) ने किया। वहीं अंत में अभियंता प्रतीक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।