नगांवः नगांव शहर के सौंदर्यीकरण  कर ठीक करने का प्रयास जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में नगांव जिला प्रशासन के साथ ही सदर विधायक रूपक शर्मा भी अपनी सफल भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में आज नगांव सर्किट हाउस के सामने (मुकली मंच) खुला मंच और नगांव हाट प्रतिष्ठान के जीर्ण-शीर्ण अवस्था का अवलोकन विधायक रूपक शर्मा और विभागीय अधिकारी तथा समाजसेवी रमेश अग्रवाला ने किया। वहीं जायजा लेने के बाद विधायक सहित टीम ने पाया कि इन स्थानों का उपयोग जीर्ण-शीर्ण होने के कारण अनुपयुक्त हो गया है। विधायक रूपक ने कहा कि आज उक्त स्थान का दौरा किया और पूरे वातावरण का अवलोकन किया। योजना खुले मंच का पुनर्निर्माण और मौजूदा नगांव हाट को एक मनोरंजन केंद्र में बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है। वहीं यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।