गुवाहाटी : राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान, उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय केंद्र, गुवाहाटी में हिंदी पखवाड़ा-2022 का आयोजन दिनांक 14 सितंबर से 28 सितंबर, 2022 तक किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ दिनांक 14 सितंबर, 2022 को सूरत, गुजरात और समापन समारोह कार्यालय में दिनांक 29 सितंबर, 2022 को हिंदी दिवस समारोह मनाकर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. आर. मुरूगेसन, मुख्य अतिथि कोमल सिंह, उप-निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, गुवाहाटी, संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारीगण की उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान के साथ किया गया एवं उपस्थित सदस्यों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इसके बाद हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी कनिष्ठ हिंदी अनुवादक दीपक कुमार द्वारा दी गई। हिंदी दिवस के अवसर पर संस्थान के निदेशक महोदय ने कहा कि संस्थान में अधिक से अधिक कार्य द्विभाषी रूप में करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे राजभाषा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सकें और यह हमारा दायित्व भी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सिंह का आभार प्रकट किया गया। तत्पश्चात् हिंदी दिवस के अवसर पर माननीय गृहमंत्री जी का राजभाषा संदेश का पाठ सभा में किया गया।
एनआईआरडीपीआर-एनईआरसी में हिंदी पखवाड़ा आयोजित
