गुवाहाटी : भातिसीपु बल के जॉज बैंड द्वारा 29 सितंबर 2022 को जीरो म्यूजिक फेस्टिवल, (अरूणाचल प्रदेश) के शुभारंभ समारोह में मंत्रमुग्ध संगीत का प्रदर्शन किया गया। भातिसीपु बल के जॉज बैंड ने अपने प्रदर्शन द्वारा स्थानीय जनता, गणमान्य प्रतिनिधियों एवं देश-विदेश से आए सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसकी सफल सराहना की गई। यह प्रथम अवसर है जब किसी फोर्स के म्युजिकल बैंड को जीरो म्यूजिक फेस्टिवल में अपना प्रदर्शन करने का मौका मिला है और भातिसीपु बल के जॉज बैंड ने अपने प्रदर्शन से अपना नाम एवं ख्याति को सार्थक सिद्ध किया है। भातिसीपु बल के उक्त बैंड डिस्पले के दौरान बल के अधिकारी महेंद्र गोस्वामी सेनानी 31वीं बटालियन उक्त बैंड के डिस्पले के साक्षी थे। भातिसीपु बल ने अपनी बॉर्डर गार्डिग, आंतरिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, नक्सल ऑपरेशन व आपदा प्रबंधन ड्यूटियों के अलावा समय-समय स्थानीय जनता के बीच जाकर विभिन्न खेलकूद, सांस्कृृतिक तथा अन्य स्पर्धाओं में सहभागिता से उनके बीच हमेशा से यादगार व प्रिय बल रहीं है किन्तु इस उत्सव में देश-विदेश से आयें सैलानियों के दिल पे छा गई है।
भातिसीपु बल ने जीरो फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक में अपना बैंड डिस्पले किया
