दिसपुर : गुवाहाटी के गढ़चुक पुलिस ने ड्रग्स तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गढ़चुक थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह हजारे ने बृहस्पतिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार बेहारबारी के निकट गायत्री मंदिर के पास राकेश कुमार सिंह के घर में किराए पर रह रहे अफजल अंसारी (28, झारखंड) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी इलाके में किराए के मकान में रहकर ड्रग्स का कारोबार चलाते आ रहा था। गिरफ्तार आरोपी के पास से 29 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भरकर रखे गए हेरोइन बरामद की गई है। जिसका वजन लगभग 33.3 ग्राम बताया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हेरोइन समेत एक तस्कर गिरफ्तार
 copy.jpg1664533875.jpg)