ढेकियाजुलीः दुर्गापूजा आरंभ होने में दो दिन शेष बचा है, बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। दूसरी तरफ मूर्तिकार भी मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। दुर्गोत्सव को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक तथा नगर उन्नयन एवं सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल कल मंगलवार की संध्या के समय ढेकियाजुली की दुकानों में जा-जाकर दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही व्यवसाय कैसा चल रहा है, इसकी भी जानकारी ली। इसके साथ ही बुजुर्ग लोगों के चरण छूकर मंत्री सिंघल ने आशीर्वाद भी लिया। मालूम हो कि मंत्री सिंघल ने ढेकियाजुली के भाजपा कार्यकर्ताओं और वार्ड पार्षदों के साथ पैरामाउंट होटल से लेकर सरकारी बस स्टैंड तक करीब एक किलोमीटर पैदल चल दुकानदार, राहगीर और आम लोगों से मिलते हुए उनसे बातचीत करते देखे गए। मंत्री सिंघल के इस उदार व्यवहार के लिए लोगों ने कहा कि ढेकियाजुली के पहले विधायक अशोक सिंघल हैं, जो प्रत्येक पूजा-त्योहार में आम लोगों से मिलते हैं।