कोकराझाड़ः यूपीपीएल डेबरगांव ब्लॉक समिति के सचिव अशोक गयारी ने आज एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीटीसी पूर्व प्रमुख हग्रामा महिलारी जब से डेबरगांव चुनाव क्षेत्र से जीतकर आये हैं तब से वे एक बार ही सिर्फ शपथ लेने के लिए ही बीटीसी विधान परिषद में उपस्थित हुए हैं। उसके बाद से वे एक बार भी विधान परिषद के अधिवेशन में उपस्थित नहीं हुए हैं और ना ही वे आम जनता से ही मिले हैं। इसलिए हम हग्रामा महिलारी से पूछना चाहते हैं कि क्या वे प्रमोद बोड़ो का सामना करने से डरते हैं या लोगों के सवालों से डर कर सदन में नहीं आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर हग्रामा महिलारी को डेबरगांव चुनाव क्षेत्र के लोगों का विकास करने या उनके सुख-दुःख का ख्याल नहीं है तो वे एमसीएलए के पद से त्याग-पत्र दें ताकि कोई योग्य व्यक्ति को उनकी जगह पर लाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमने उन्हें बीटीसी में चुनकर भेजा है ताकि वे अपने क्षेत्र का विकास करें, मगर हग्रामा महिलारी का कोई अता-पता ही नहीं है। हमें उम्मीद है कि वे अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखते हुए बीटीसी के सदन की कार्यवाही में उपस्थित होकर विकास के कार्यों पर ध्यान देंगे।