दिसपुरः गुवाहाटी के खेत्री थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अवैध रूप से पेट्रोल ले जा रहे दो वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह मेघालय के बीस माइल से टाटा डीआई (एएस-01एनसी-0428) और बोलेरो पिकअप (एएस-02बीसी-8649) वाहन में 12 ड्रम में 26 सौ लीटर से अधिक पेट्रोल की तस्करी की जा रही थी। जांच के बाद पुलिस ने पेट्रोल समेत दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इस मामले में दोनों वाहनों के चालकों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वाहन चालकों की पहचान जियाबुर रहमान (27) और रेज्जाक अली (46) के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों चालकों से सघन पूछताछ कर रही है।