गुवाहाटीः नवरात्र की शुरूआत के साथ ही त्योहार की शुरूआत हो गई है। दो साल बाद फैंसी बाजार के कपड़ा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार समेत अन्य बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। पूजा के लिए लोगों की खरीदारी अंतिम चरण में है। व्यवसायी भी इस बार बाजार से ग्राहकों की खरीदारी से काफी खुश हैं और एक दो दिन अच्छे रिस्पांस की उम्मीद कर रहे हैं। सबसे अधिक लोगों की भीड़ कपड़ा बाजार में देखी जा रही है। व्पापारियों का कहना है कि पिछले दो साल के बाद इस बार नवरात्र की शुरुवात से बाजार गुलजार हो उठा है। व्यापारियों ने बताया कि गुवाहाटी में मॉलों की संख्या बढ़ने के बावजूद फैंसी बाजार की पारंपरिक दुकानों से ही लोग अपनी जरूरतों के सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बचे एक दो दिनों में और बिक्री होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाजार के बाद मोबाइल की खरीदारी और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में काफी भीड़भाड़ देखी गई। एलईडी स्मार्ट टीवी की सेल हो रही है। सेल में ज्यादातर टीवी 50 इंच वाली बिक रही है, क्योंकि इनमें अब बहुत ज्यादा फीचर आ चुके हैं  और लोग भी इनको पसंद कर रहे हैं। ग्राहक खरीदारी के लिए आकर्षित हों इसके लिए कई तरह की छूट और प्रोडक्ट पर वारंटी भी दी जा रही है। फैंसी बाजार के अलावा गुवाहाटी के अन्या बाजारों में भीड़भाड़ देखी जा रही है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड पड़ी है। बाजार में रौनक अंतिम चरण है। इन बाजारों में पिछले दो साल बाद खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े हैं। उल्लेखनीय है कि नवरात्र और आने वाले त्योहारों के मद्देनजर व्यापारियों ने कमर कस ली है। वे पूरी तैयारी के साथ ग्राहकों के सामने उनकी पसंद के सामान उपलब्ध कर रहे हैं।