गुवाहाटी : महाराजा अग्रसेन जी की 5147वीं जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल सभा गुवाहाटी के तत्वाधान में गत सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर फैंसी बाजार के चेंबर रोड स्थित अग्रवाल सदन में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सचिव अशोक कोठारी ने उपस्थित सभी समाजबंधुओं का स्वागत किया। तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन जी व माता लक्ष्मी की फोटो के समक्ष उद्योगपति व समाजसेवी कैलाश लोहिया, मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एसएस हरलालका, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, अग्रवाल सभा के चेयरमैन दीनदयाल सियोटिया, ललित धनुका, लोकनाथ मोर, महेंद्र मित्तल, विनोद मोर आदि विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात सभा के सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए सामूहिक रूप से आरती की गई। अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी समाज बंधुओं को महाराजा अग्रसेन  की 5147वीं जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। सभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भुवालका की देखरेख में समारोह में उपस्थित समाज के कई गणमान्य लोगों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम संयोजक विनोद जिंदल ने बताया कि आगामी 9 अक्तूबर को छत्रीबाड़ी स्थित लोहिया लायंस ऑडिटोरियम में अग्र लीला का आयोजन कर रहे हैं, जिसमे महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। कोषाध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि इसके लिए विशेष रूप से मुरादाबाद से पंकज दर्पण व उनकी 14 सदस्यो की टीम को बुलाया गया है। संयुक्त सचिव दीपक सिंघानिया व विवेक सांगानेरिया ने अग्रवाल सभा की ओर से सभी समाज बंधुओं से उक्त कार्यकर्म मैं हिस्सा लेने का अनुरोध किया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की अध्यक्ष कंचन केजरीवाल, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष मीना पोद्दार सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष सुरेश गर्ग, सुशील जालान, कृृष्ण कुमार जालान, विजय सांगानेरिया, डॉ श्याम सुंदर परसरामपुरिया, सुनील बाजोरिया, प्रभास पोद्दार, पीयूष बिरमीवाल, माखनलाल अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।