गुवाहाटी: अग्रवाल युवा परिषद ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर रूपनगर स्थित असम वेद विद्यालय में  ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन  किया व महाराजा अग्रसेन और मां लक्ष्मी की आरती की। वेद विद्यालय के छात्रों ने वेद पाठ किया गया। अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने सभी को अग्रसेन जयंती की बधाई दी। अध्यक्ष ने असम वेद विद्यालय के प्रधान अध्यापक विपुल चंद्र शर्मा का सम्मान किया और आयुप की तरफ से एक सहयोग राशि भी विद्यालय को अर्पित किया। विपुल शर्मा ने कर्यक्रम की बहुत प्रशंसा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदयस्य  सुरेश गर्ग, विनोद  लोहिया, सुशील  जालान, निरंजन सिकरिया, ललिता गर्ग, उमा जालान, सरिता लोहिया, पूर्वध्यक्ष पीयूष बिरमीवाल, रितेश अग्रवाला, अनुज चौधरी उपस्थित हुए। कोषाध्यक्ष कुणाल जाजोदिया, सह कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाला, पंकज जालान  ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई। परिषद के अजय अग्रवाल, आकाश झुनझुनवाला, अमित कंसल , अंकित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल , सचिन अग्रवाल आदि कर्यक्रम में शामिल हुए । सचिव पूनम लडसरिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया और ख़ासकर असम वेद विद्यालय जिसके  प्रांगण में सारा कर्यक्रम आयोजित किया गया उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की।