करीमगंज : करीमगंज पुलिस ने न्यू करीमगंज टोल गेट पर 50 लाख रुपए के ड्रग्स के साथ एरालीगुल के करीम उद्दीन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। डीएसपी जीडी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम शनिवार शाम से ही गुप्त सूचना मिलने के बाद टोल गेट पर बैठी है। करीमगंज सदर थाने के ओसी के साथ चर बाजार पुलिस व सीआरपीएफ बल तैनात रहे। शाम सात बजे पश्चिम की ओर से आ रही एक एल्टो कार टोल गेट पर आई तो कार चकमा दे गई, लेकिन करीम उद्दीन नाम का युवक कार से उतरकर नशीला पदार्थ से भरा बैग लेकर भागने लगा। पुलिस ने करीम उद्दीन को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया लेकिन अन्य दो कार लेकर फरार हो गए। डीएसपी के मुताबिक, ये दवाएं मिजोरम से लाई गई थीं, जिन्हें एरालीगुल में रखा गया था और आज इन्हें चरगोला ले जाया जा रहा था। डीएसपी ने बताया कि करीम उद्दीन की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 504 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए है। इस अभियान में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की। डीएसपी शर्मा ने आश्वासन दिया कि करीम के साथी और बाकी ड्रग माफिया जल्द ही पुलिस के जाल में फंस जाएंगे।
न्यू करीमगंज टोल गेट पर 50 लाख रुपए की नशीला पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार
