बोको : बोको के सोणतली और छमरिया सत्र में आज डीजीपी भास्करज्योति महंत एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सोणतली के पुराण गांव स्थित नाजमा-हिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के होमेन बरगोहाई अध्ययन केंद्र का शुभ उद्घाटन करने के साथ पुस्तकालय का आधारशिला रखी। इसके साथ सोणतली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित एक सभा में उन्होंने शैक्षिक दिशाओं के बारे में बताते हुए मदरसा संचालन प्रबंधन में काफी जागरूक होने के लिए आह्वान किया। वहीं उन्होंने मदरसा में कोई भारत विरोधी व आतंकवादी संगठन के कार्य व अभ्यास न हो सके उसके प्रति काफी ध्यान देने को कहा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने दक्षिण कामरूप के बोको क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक छमरिया सत्र का दौरा करके आशीष ली।