गुवाहाटीः लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की पूर्व अध्यक्ष लायन रूपा गग्गड और लायन नीरू काबरा के अभूतपूर्व सुझाव को मान्यता देते हुए क्लब की वर्तमान अध्यक्ष लायन बेला नाउका ने कॉलेज के छात्रों मे उद्यमिता एवं व्यापार के प्रति रुझान पैदा करने के उद्देश्य को लेकर कॉलेज के छात्रों के साथ वार्तालाप के कार्यक्रम आयोजित किए। इस कड़ी में नगर के जाने-माने कॉलेज दिसपुर कॉलेज, आर्य विद्यापीठ कॉलेज, आर जी बरुआ कॉलेज और प्राग ज्योतिष कॉलेज, में सेमिनार आयोजित किए गए। इन सेमीनारों में थर्ड आई एजुकेशन की को डायरेक्टर सर्मिष्ठा पालीवाल, मोटिवेशनल स्पीकर बन श्री बोरा क्विक जीएचवाई की को फाउंडर दृष्टि मेधी ने छात्रों को नए उद्योग एवं व्यापार शुरू करने के न सिर्फ फायदे बताएं बल्कि कई सूक्ष्म जानकारियां भी उन्हें बताईं। इन चार कॉलेजों के 308 छात्रों ने बहुत ही उत्साह के साथ इन सेमिनारों में भाग लिया। छात्रों द्वारा नए उद्योग या व्यापार से संबंधित प्रश्नों का बहुत सरल तरीकों से समाधान भी बताया गया। इन सेमिनारों में लायंस क्लब के रीजन चेयर पर्सन लायन सुरेश गग्गड़, जिला चेयर पर्सन लायन रुपा गग्गड़, लायन वंदना मिन्डा हेड़ा, लायन दरश माथुर, लायन बबिता चौधरी, लायन नीरू काबरा का भरपूर सहयोग रहा। क्लब के उपाध्यक्ष लायन प्रमोद हरलालका ने अल्पाहार प्रायोजित किया। अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद देश के युवा नौकरी के लिए इधर उधर भटकने के बजाएं खुद के उद्योग एवं व्यापार द्वारा न सिर्फ खुद का जीविकोपार्जन करें बल्कि अन्य को भी रोजगार उपलब्ध करवाएं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इन उड़ान शिविरों का आयोजन किया गया। क्लब के प्रवक्ता लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि नई आईडिया के साथ अगर कुछ होनहार युवा आगे आते हैं तो उन्हें उद्योग व्यापार स्थापित करने के लिए पूर्ण सहायता भी क्लब की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी।
लायंस गुवाहाटी ग्रेटर ने छात्रों के साथ आयोजित किया सेमिनार
