गुवाहाटी : आसाम माहेश्वरी भवन के  मे माहेश्वरी सभा-गुवाहाटी की वर्ष 2022 की वार्षिक साधारण सभा संपन्न हुई। सर्वप्रथम सभागार मे उपस्थित सभी सदस्यों ने सामुहिक महेश वंदना की। तत्पश्चात सभा उपाध्यक्ष वल्लभ लाहोटी द्वारा मंच गठन की प्रकिया मे सभा अध्यक्ष श्री नवल किशोर सारडा, मंत्री मदन गोपाल सिगची, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार चांडक, सहमंत्री रतनलाल चितलांगिया को मंचासीन करवाया गया। विगत साधारण सभा से आज तक समाज मे हुई जन हानि पर एक मिनट का मौन रखा गया। सभापति के आदेश पर सभामंत्री ने वर्ष - 2021 की साधारण सभा की प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।  सभा कोषाध्यक्ष ने सदन के सम्मुख वित वर्ष 2021-22 का आडिटेड लेखा जोखा की प्रस्तुति की, जिसे आवश्यक सुझावों के साथ पारित किया। पुनः वित वर्ष 2022-23 के लिये आडिटर नियुक्त किया गया। अंत मे सभागार में उपस्थित सदस्यों की जिज्ञासाओं का सभापति महोदय द्वारा समुचित निराकरण करते हुये सभा समाप्ति की घोषणा की गई। साधारण सभा मे काफी संख्या मे समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यह प्रेस विज्ञप्ति सभामंत्री मदन गोपाल सिगची ने जारी की।