गुवाहाटीः आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में बी. बरुवा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र नाथ बर्मन तथा कॉलेज की एनएसएस इकाई के प्रोग्राम ऑफिसर सत्यव्रत बरुवा को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने श्रेष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर पुरस्कार से नवाजा। डा. बरुवा को इससे पहले भी विवि स्तर पर श्रेष्ठ पुरस्कार मिलने के साथ ही वर्ष 2020-21 में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर का भी सम्मान मिला था। डा. बरुवा 2014 से बी. बरुवा कॉलेज की एनएसएस इकाई से जुड़कर राज्य के विभिन्न भागों में समाज सेवा से जुड़े कामकाज का क्रियान्वयन करते आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कॉलेज के शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर सेवारत डॉ बरुवा अन्य सामाजिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी सक्रिय रूप से जुड़े हैं। इसके अलावा वर्ष 2021 में गणराज्य दिवस के परेड में भी पूर्वोत्तर एनएसएस इकाई का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया था। कॉलेज के इस कृृतित्व के लिए प्राचार्य डॉ सत्येंद्र नाथ बर्मन, गुवाहाटी विवि एनएसएस सेल के संयोजक डॉ रंजन कुमार काकती,पूर्वोत्तर संमंडल के  एनएसएस के निदेशक दीपक कुमार के साथ ही बी. बरुवा कालेज के पूर्व एनएसएस अधिकारी डॉ. मानवेंद्र शर्मा, डॉ. दिगंत चौधरी, कालेज की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों, शिक्षक गण तथा डॉ. बरुवा की मां अनु बरुवा,पत्नी शर्मिष्ठा चौधरी तथा पुत्र अग्निभ बरुवा बधाई के पात्र हैं।