गुवाहाटीः पूर्वजों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष दिलाने हेतु जीएलपी सोशल सर्किल की ओर से पितृ पक्ष के मौके पर नगर के भूतनाथ स्थित मुक्तिधाम में चल रहे 16 दिवसीय भागवत पाठ का आज सफल समापन हुआ। कार्यक्रम के सोलहवें दिन रविवार को भागवताचार्य पं. पुरुषोत्तम उपाध्याय ने भागवत कथा प्रसंग सुनाया। इस मौके पर सर्किल के मंत्री अशोक अग्रवाल (भूत) कार्यक्रम के संयोजक दीपक पोद्दार, दिलीप जालान उपस्थित थे। साथ ही भूत परिवार के कई सदस्य भी उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने भागवत कथा के श्रावण के साथ ही आरती में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें। आज इस अवसर पर सुबह श्रीश्री डेका गिरी सत्र ब्रह्मपुर मंगलदै से आए जितेन डेका नामघड़िया के नेतृत्व में नाम कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। साथ ही नारायण भोज में प्रसाद ग्रहण किया। इस महती कार्यक्रम में सहयोग देनेवालों के नाम संजय पाटोदिया, जूफी हजारिका, पवन अग्रवाल ( मोर), राजकुमार-अनीता अग्रवाला(भूत), संतोष कुमार-सुनीता अग्रवाला(भूत), दिलीप-अंजू अग्रवाला(भूत), विजय शशि अग्रवाला(भूत), मनोज-संगीता पोद्दार, एस हरलालका, प्रताप पोद्दार, विमल अग्रवाल, सकंुतला सत्यनारायण नौका, तारा कामाख्या प्रसाद (भूत),केदार नाथ-कमला देवी धानुका, नितिन राजकुमार चौधरी, नारायणी काशी प्रसाद जालान व शंकर राय है।
पितृपक्ष के मौके पर 16 दिवसीय भागवत पाठ एवं नारायण सेवा संपन्न
