गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री डा.हिमंत विश्वशर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल समेत प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भवेश कलिता समेत राज्यभर में 15 लाख पार्टी कार्याकर्ताओं ने रविवार को सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनीं। पार्टी सूत्रों के अनुसार काजीरंगा में चल रहे चिंतन शिविर के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत विश्वशर्मा ने आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 93वीं कड़ी में दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में हर महीने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुनने वालों की संख्या बढ़ी है। वहीं केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दक्षिण गुवाहाटी मंडल के 22 नंबर वार्ड के 203 नंबर बूथ पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि भाजपा के दोनों नेताओं ने आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनकी जयंती कार्यक्रम में भाग लेते उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री सोनोवास ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक और जनसंघ के सस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि हम उन्हें जितना जानेंगे, उनसे जितना सीखेंगे, हम सबको उतना ही देश को आगे ले जाने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का ‘एकात्म मानवदर्शन’ और ‘अंत्योदय’ का एक विचार पूरी तरह से भारतीय था। उल्लेखनीय है कि प्रदेश कार्यालय में भी दोनों कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिए। उल्लेखनीय पार्टी के पं.दीनदयाल उपाध्याय विकास केंद्र के अध्यक्ष तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता नयन तालुकदार ने भी इस मौके पं.दीनदयान रो श्रद्धांजलि दी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि आज राज्यभर में 15 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी वहीं पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री हिमंत व केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने सुनीं पीएम के मन की बात
.jpg1664184935.jpg)