दिसपुरः चांदमारी पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चांदमारी पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान नव अजीत पाल (गांधी बस्ती) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से 1.66 ग्राम ब्राउन शुगर 12 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर, एक इंसुलिन, एक मोबाइल फोन के अलावा नगदी 1350 जब्त किए गए है। नवजीत की गिरफ्तारी राजगढ़ बिहुतली इलाके से हुई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।