गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी की ओर से लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी टाइम्स एवं लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्लोबल के सौजन्य से आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन (एटीएमआरएफ) के सहयोग से बीते 23 सितंबर 2022 को धारापुर स्थित जैन भवन में एक मेगा ‘लायंस हाट बाजार’ का आयोजन किया गया। यह परियोजना लायंस क्लब की एक अनूठी परियोजना है, जिसमें सभी आयु वर्ग के जरुरतमंद तीन हजार से भी अधिक पुरुष-महिला के लिए कपड़ा, बेड शीट, अन्य घरेलू सामान आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर कुल लगभग 15000 अदद कपड़े, घरेलू सामग्री वितरित की गई। इससे पूर्व सुबह परियोजना का उद्घाटन डिस्टि्रक्ट गवर्नर लायन बीएस राठौड़ ने द्वितीय वाइस डिस्टि्रक्ट गवर्नर लायन सीमा गोयनका, प्रथम महिला लायन लेखा राठौड़, एटीएमआरएफ के अध्यक्ष दगाजी, डिस्टि्रक्ट जीएमटी सह समन्वयक मनोज भजनका, अध्यक्ष लायन दीपिका अग्रवाला, लायन मनीष जालान और लायन वसंत अग्रवाला की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
लायंस गुवाहाटी सिटी ने जरूरतमंदों के लिए लगाया हाट बाजार
