गुवाहाटीः उल्लास महिला समिति ने  नगर के भूतनाथ स्थित मुक्तिधाम स्थित  जीएलपी सोशल सर्किल को लकड़ी (खोड़ी) के मद में आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष चंद्रकांता घोड़ावत ने कहा कि समिति मुक्तिधाम में शवों के अंतिम संस्कार के लिए गत 7 वर्षों से लकड़ी तथा घी के मद में सहयोग करती आ रही है। मंत्री संजना मालु ने कहा कि यह सेवा अभाव ग्रस्त लोगों को लिए आपातकालीन सेवा के समान है। वहीं पूर्व अध्यक्ष अमराव बोथरा ने कहा कि सर्किल द्वारा मुक्तिधाम  भूतनाथ में जरूरतमंदों को शव की अंतेष्टि के लिए निःशुल्क सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। साथ में मंजु सेठिया, संगीता बोथरा, पुखराज गोल्छा, सुमन झावक भी उपस्थित थीं।