गुवाहाटी : पूर्वोत्तर के हिंदी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, मिजोरम की राजधानी एजल में भारतीय जन संचार संस्थान ( आईआईएमसी) का भवन बन कर तैयार है जिसका शुभारंभ जल्द होगा। इसकी जानकारी आईआईएमसी दिल्ली के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने पूर्वांचल प्रहरी के साथ एक भेंटवार्ता में दी। बता दें कि भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) दिल्ली राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान है, जो देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही असम सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में  हिंदी के प्रचार -प्रसार के लिए हर तरह से अग्रसर है। उन्होंने बताया कि इससे पहले यहां केवल अंग्रेजी भाषा में ही पीएचडी की डिग्री दी जाती थी, परंतु 1 नवंबर से नया सत्र शुरू हो रहा है,अब डिजिटल मीडिया का एक साल का डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ हो रहा है। जिससे पूर्वोत्तर के युवा अब हिंदी भाषा में डिजिटल कोर्स का प्रशिक्षण लेकर देश व दुनिया के साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार भी सृजन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जम्मू के आईआईएमसी परिसर में अब हिंदी में पत्रकारिता का पाठ्यक्रम शुरू होगा।  आईआईएमसी की ओर से जम्मू में भवन बन कर तैयार है, इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमति का इंतजार है। इसकी जानकारी उनको दे दी गई है। उनका कहना है कि  आईआईएमसी से ग्लोबल लीडर निकलेंगे। इस संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोधकर्ताओं में संस्थान के योगदान पर हम सभी को गर्व है। भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों का प्रशिक्षण केंद्र होने के नाते इसकी विशेष महत्ता है। इस संस्थान को वैश्विक स्तर पर संचार शिक्षा, प्रशिक्षण और शोध का केंद्र बनाना ही लक्ष्य है। साथ ही भारतीय भाषाओं के संचार, मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में गुणवत्तावृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है।