गुवाहाटी : गुवाहाटी महानगर स्थित आर्य विद्यापीठ कॉलेज के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर 2 अक्तूबर को गुवाहाटी के वर्षापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी 20 मैच से पहले यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने एक बयान में कहा कि हमने फ्लाईओवर के निर्माण गतिविधियों को तेज करने का फैसला किया है ताकि वर्षापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला भारत-दक्षिण अफ्रीका टी 20 मैच से पहले इसे जनता के लिए खोला जा सके। उन्होंने यह भी कहा, यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि किसी भी ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। क्योंकि 2 साल बाद होने वाले इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए स्टेडियम के रास्ते लोगों की भीड़ होने की संभावना है। एक अधिकारी के मुताबिक, दोनों टीमें 29 सितंबर को गुवाहाटी पहुंचेंगी। गौरतलब है कि दो साल पहले 5 जनवरी, 2020 को एक टी 20 मुकाबले में भारत को वर्षापाड़ा स्टेडियम में श्रीलंका से भिडऩा था, लेकिन बारिश ने खेल को बिगाड़ दिया था और क्रिकेट प्रेमी लोग भारी मन से घर लौटे थे। क्रिकेट प्रशंसक उम्मीद कर रहे होंगे कि इस बार ऐसा कुछ न हो और उन्हें वास्तविक बारिश के बजाय छक्कों और चौकों की बारिश देखने को मिले। मैच के टिकट 16 सितंबर को लाइव हो गए और गुवाहाटी में क्रिकेट प्रेमियों के बीच 15,000 टिकट वितरित किए गए। अन्य 5000 टिकट 26 सितंबर को जारी किया जाएगा। वर्षापाड़ा स्टेडियम जिसे भूपेन हजारिका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, ने अब तक केवल पांच अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है तथा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्तूबर को होने वाला मुकाबला इसका छठा अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। स्टेडियम में 45000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।