नगांव : असम सरकार की इंदिरा मिरि यूनिवर्सल विधवा पेंशन योजना के तहत कार्यान्वित नगांव में विधवा महिलाओं को एकमुश्त पेंशन राशि प्रदान की गई। शहर के सांस्कृृतिक प्रकल्प में इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के ऊर्जा मंत्री नंदिता गार्लोसा ने की। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद विधवा पेंशन के 765 लाभार्थियों को नगांव में विधवा पेंशन योजना के तहत वित्तीय सहायता के चेक कर वितरित किए गए। असम राज्य आपदा प्रबंधन अभियान के साथ ही नगांव जिला पंचायत और ग्रामोन्नयन विभाग के सौजन्य से नगांव में आयोजित हुए चेक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हिताधिकारी लोगों को चेक वितरण किया गया इस मौके पर नगांव सदर विधायक रूपक शर्मा, नगांव जिला उपायुक्त नरेंद्र कुमार शाह, नगांव जिला परिषद अध्यक्ष मुनमुनी दास बोरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूप कुमार शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।
नगांव में 765 लाभार्थियों को एकमुश्त विधवा पेंशन प्रदान
