कोकराझाड़ : कोकराझाड़ जिले के भारत-भूटान सीमा प्रहरी के रूप में तैनात एसएसबी ने एक अभियान चलाकर अवैध लकड़ी जब्त किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली, कोकराझाड़ के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सीमा चौकी नहारानी के प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ‘सी’ कंपनी नहारानी तथा वन विभाग उल्टापानी के कार्मिकों साथ मिलकर सीमा स्तंभ संख्या- 156 से लगभग 2 किमी. दूर भारत-भूटान सीमा पर स्थित लाउपानी वन क्षेत्र के आस-पास एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान 01 ट्रैक्टर तथा ट्रॉली के साथ भारी मात्रा में अवैध लकड़ी को जब्त किया। जब्त की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत 7,96,850 रुपए हैं। जब्त किए गए लकड़ी एवं वाहन को एसएसबी के द्वारा वन विभाग उल्टापानी को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि एसएसबी छठी वाहिनी सीमा क्षेत्रों में निरंतर गश्ती दलों के माध्यम से वनों के संरक्षण के लिए लगातार तस्करों पर नकेल कस रही है, जिससे पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षित रहे।