गुवाहाटी : राष्ट्रपति की अनुमति पर अधिसूचना जारी कर सुभाष चंद्र कयाल एवं सुमन चेतिया को पूर्वोत्तर हेतु आयकर विभाग में वरिष्ठ विभागीय अधिवक्ता नियुक्त किया है। मालूम हो कि पूर्वोत्तर के विभिन्न उच्च न्यायालयों में श्री कयाल एवं श्री चेतिया विभाग की तरफ से अपना पक्ष रखेंगे। पिछले कई महीनों से यह पद रिक्त था। पूर्व में श्री कयाल गौहाटी उच्च न्यायालय में भारत के असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल पद पर थे। वहीं सुमन चेतिया एआईएफटीपी के वाइस चेयरमैन के पद पर रह चुके हैं। श्री चेतिया को कर मामलों में महारत हासिल है।