बरपेटा रोड : वर्तमान के बरपेटा रोड का पुराना नाम आठियाबाड़ी है और इसी नाम को याद कर बरपेटा रोड डेवलपमेंट फोरम के सौज्नय से विगत दो वर्षों से अठियाबाड़ी महोत्सव का पालन किया जा रहा है। इस बार यह उत्सव शारदीय दुर्गोत्सव के समय बरपेटा रोड मे आयोजित होने जा रही है। आगामी एक से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस महोत्सव में धर्र्मीय रीतिरिवाज के साथ महोत्सव की लाइखुटा स्थापति की गई। महोत्सव में वाणिज्य मेला, ग्रंथ मेला, आनन्द मेला, स्वादिष्ट खाद्य मेला, कवि सम्मिलन और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक अनुष्ठान एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।