गुवाहाटीः मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा ने डांडिया का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। मायुमं की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संतोष शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया ने कहा कि मायुमं की कामाख्या शाखा जन सेवा के कार्यों के अलावा सांस्कृतिक, मनोरंजन आदि कार्यों का आयोजन भी शाखा सदस्याओं के लिए करती आ रही है। कार्यक्रम में डांडिया नृत्य में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सदस्याओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में मोना गौड और सिल्की अग्रवाल ने परिणामों की घोषणा करते हुए ज्योति पारीक को सर्वश्रेष्ठ नृत्य, सर्वश्रेष्ठ परिधान के लिए अनीमा गोयल, सर्वश्रेष्ठ शिशु के लिए अमायरा अग्रवाल, नृत्य में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के लिए सारिका अग्रवाल और पूजा शर्मा को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडली ने मीना पोद्दार को बेस्ट सेल्फी लेने के लिए भी पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की सारी व्यवस्था कार्यक्रम संयोजिका नीलम भजनका, रिंकी रारा, जया पारीक और पिंकी बैंगनी ने संभाल रखी थी। अमृत भोग भंडारा और ऋषिज( यूनिट ऑफ भराली ब्रदर्स) ने सक्रिय सहयोग दिया। लायंस गुवाहाटी अर्पण की सचिव कंचन पोद्दार ने भी अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की पूर्व अध्यक्ष मीना पोद्दार, कोषाध्यक्ष खुशबू वर्मा, उपाध्यक्ष योगिता अग्रवाल और शाखा सचिव इंदु पारीक, कविता अग्रवाल, संयुक्त मंत्री स्नेहल बिदासरीया,सुनीता सराफ के अलावा काफी सदस्याओं ने अपना सहयोग दिया।
मायुमं कामाख्या शाखा ने किया डांडिया का आयोजन
