गुवाहाटीः विश्वकर्मा पूजा के समापन के बाद दुर्गा पूजा पंडाल बनाने के काम में तेजी आई है। नगर के विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल बनाने का काम काफी प्रगति पर है। पूजा समितियों की ओर से पूजा पंडालों को विभिन्न थीम देने की होड़ सी लगी हुई है। सभी आकर्षक पंडाल बनाने में लगी हैं। मालीगांव, पांडू, जालुकबाड़ी, लालगणेश, विष्णुपुर, बिमला नगर, कुमारपाड़ा, आठगांव, स्वीस गेट, लताशील खेल मैदान, शिलपुखरी, नूनमाटी, नारंगी, बेलतला, पलटन बाजार, पान बाजार के साथ अन्य इलाकों में पंडाल को समय रहते निर्माण करने का काम तेजी से चल रहा है। जानकारी के अनुसार पूजा पंडालों का अधिकाधिक काम पूरा हो चुका है। पूजा काफी करीब है। पंडाल बनानेवाले कलाकार अब रात -दिन एक करके पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाने की होड़
