दिसपुरः गुवाहाटी महानगर के बाहरी इलाके नौ माइल में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर गुवाहाटी में मेडिकल कराने पहुंचे एक उम्मीदवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीती रात मेडिकल कराने पहुंचे एक युवक को फर्जी दस्तावेज के जरिए सीआरपीएफ में भर्ती होने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला बताया गया है । सिलचर का फर्जी परिचय पत्र बनवाकर सीआरपीएफ में भर्ती होने की कोशिश करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार युवक शिवम यादव अपने दोस्त मनीष के साथ आया था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के लिए दोनों को हिरासत में लिया। जिसके बाद पूछताछ के बाद शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया। शिवम ने पुलिस को बताया कि तीन लाख रुपए के एवज में दलाल के जरिए वह सिलचर का एक प्रमाण पत्र बनाकर सीआरपीएफ में भर्ती होने की कोशिश में लगा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी को जोराबाट पुलिस ने पलटन बाजार पुलिस को सौंप दिया। फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने शिवम यादव को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
फर्जी प्रमाण पत्र लेकर सीआरपीएफ में परीक्षा देने पहुंचा अभ्यर्थी गिरफ्तार
