गुवाहाटी : गुवाहाटी महानगर में फिर जंगली हाथी को मुक्त विचरण देखा गया। अमचांग अभयारण्य से निकलकर एक जंगली हाथी ने सातगांव इलाके में तबाही मचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजन की तलाश  में अमचांग अभयारण्य से बाहर निकलकर एक जंगली हाथी सातगांव स्थित सेना के शिविर के अंदर घुस गया। जब उसे वहां भोजन नहीं मिला तो उसने सड़क पर खड़ी गाड़ी को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने हल्ला मचाकर उसे वहां से भगाने की कोशिश की। बाद में हाथी वाहन छोड़कर काफी देर बाद अभयारण्य में लौटा। उल्लेखनीय है कि शहर के सातगांव आर्मी पब्लिक स्कूल में हाल ही में एक जंगली हाथी के आगमन को लेकर हलचल मच गया था। हाथी स्कूल परिसर में काफी देर तक खुलेआम घूमता रहा। गनीमत रही कि जंगली हाथी ने स्कूल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। स्कूल अधिकारियों से खबर मिलने पर  वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और एक लंबे प्रयास के बाद हाथी को अमचंग अभयारण्य में लौटाने में कामयाब हो गया। गौरतलब है कि नारंगी सेना छावनी और सातगांव क्षेत्र में जंगली हाथी अक्सर भोजन की तलाश में खुलेआम घूमते नजर आते हैं।