दिसपुर : गुवाहाटी दो दिन पहले राजधानी एक्सप्रेस से काट कर रखे गए डिब्बे से गुवाहाटी जीआरपी ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन खोलकर 8 करोड़ रुपए मूल्य के 250 बोरे सुपारी जब्त किया। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपीएफ पुलिस स्टेशन के प्रभारी प्रसेनजीत दास ने कहा कि रविवार को राजधानी एक्सप्रेस से सबसे पहले 46 बोरी बारमी सुपारी जब्त की गई थी। राजधानी एक्सप्रेस के एक और डिब्बा को ट्रेन से काट कर रखा गया था। उसमें सुपारी होने का पुलिस ने आशंका व्यक्त किया था, जिसे आज खोला गया। खोले जाने के बाद 250 बोरी सुपारी जबकि गई। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।