गुवाहाटी : असम सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क आदि विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने आज दरंग जिले में राज्य सरकार की इंदिरा मिरी सार्वजनिक विधवा पेंशन योजना के तहत एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से आज पूरे असम में इंदिरा मिरी सार्वजनिक विधवा पेंशन योजना के तहत एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शोणितपुर जिले में केंद्रीय तौर पर सहायता प्रदान कार्यक्रम के शुभारंभ करने के विपरीत मंत्री पीयूष हजारिका ने दरंग जिले में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिले के कई लाभार्थियों को विधिवत अनुमोदन पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि 2019 के एक अप्रैल अथवा उसके बाद पति की मृत्यु हुए 18 से 45 वर्ष की राज्य की लगभग 12000 महिलाओं में दरंग जिले के 173 लाभार्थियों के प्रत्येक को आज 25000 रुपए का एकमुश्त सहायता प्रदान किया गया। इस उपलक्ष्य पर मंगलदै जिला पुस्तकालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाषण रखते हुए मंत्री हजारिका सभी लाभार्थियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि इन विधवाओं के दुखों को दूर करने में किसी प्रकार से सक्षम न होने पर भी मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा की नेतृत्व वाली सरकार ने उनके दुखों में शामिल होने सहित आपदा के समय पास खड़े होने का प्रयास किया है। पूर्व में राज्य सरकार के अधीन सार्वजनिक कोई भी विधवा पेंशन अथवा सार्वजनिक वृद्ध पेंशन की व्यवस्था न रहने का जिक्र करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा कि लगभग चार साल पहले राज्य सरकार ने इंदिरा मिरी सार्वजनिक विधवा पेंशन और शहीद कुशल कोंवर सार्वजनिक वृद्ध पेंशन योजना शुरू की थी। दूसरी ओर आज के इस कार्यक्रम में मंत्री हजारिका ने संपूर्ण मेधा के आधार पर राज्य सरकार की नौकरी पाने के विषय पर बयान दिया। मंत्री ने हाल ही असम पुलिस में भर्ती के मामले में संपूर्ण स्वच्छ प्रक्रिया से नियुक्ति होने की बात रखते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के शासन में संपूर्ण मेधा के आधार पर योग्य व्यक्ति को ही नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की अन्यतम सफल योजना अरुणोदय के जरिए राज्य के गरीब लोगों को राहत देने का प्रयास भी किया गया है। मंत्री ने कहा कि गरीबी नामक शब्द को राज्य से हटाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। आनेवाले समय में लगभग 32 लाख लोगों को शामिल कर प्रत्येक को 2500 रुपए अरुणोदय योजना के तहत सहायता राशि प्रदान करने राज्य सरकार के सपने की बात मंत्री ने कही। वहीं, सरकार की पहल पर विगत वर्ष 1940 रुपए प्रति मि्ंटल दर के उचित मूल्य में स्थानीय किसानों से लगभग 5 लाख क्विंटल धान खरीदे जाने का जिक्र करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा कि राज्य के किसानों के बीच इस बारे में और अधिक प्रचार के जरिए आने वाले समय में उचित मूल्य पर 10 लाख एमटी तक धान खरीदने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने दरंग जिले से बंगाईगांव तक, नगांव, मोरीगांव और होजाई जिला सहित बराकघाटी में आनेवाले समय में बाढ़ रोकने के लिए राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग विशेष कदम उठाएगी। मंत्री ने दरंग जिले के नदियों के तटबंधों के सुविधाजनक जगह पर स्लुईस गेट निर्माण की पहल का भी आश्वासन दिया। आज के इंदिरा मिरी सार्वजनिक विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान कार्यक्रम में मंत्री के साथ मंगलदै लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिलीप सैकिया, विधायक डॉ परमानंद राजवंशी, बसंत दास और मजिबुर रहमान और असम मीन विकास निगम के अध्यक्ष गुरूज्योति दास ने भी भाषण रखा।