धुबड़ीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर धुबड़ी में तेरापंथ युवक परिषद के सौजन्य से गत दिनों मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव कैंप-2022 का आयोजन किया गया। मालूम हो कि पूरे देश में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की 350 शाखाओं ने मिलकर कुल 5500 से ज्यादा कैंप आयोजित किया। तेयुप, धुबड़ी ने कुल तीन शिविर का आयोजन किया, जिसमें पहला शिविर तेरापंथ भवन, दूसरा गौरीपुर के श्री नरसिंह विवाह भवन एवं तीसरा कैंप गोलकगंज के शिल्पी समाज भवन में आयोजित किया गया। उक्त तीनों शिविर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गौरीपुर, मारवाड़ी युवा मंच गोलागंज ग्रेटर एवं भाजपा युवा मोर्चा के सहयोग से किए गए। तेयुप, धुबड़ी ने तीनों कैंपों में कुल 185 यूनिट रक्त संग्रह किए। धुबड़ी में कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से हुई। मौके पर तेयुप धुबड़ी के अध्यक्ष विकास सेठिया की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई। जहां भाजपा धुबड़ी जिला के अध्यक्ष प्रसेनजीत दत्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नीपको के स्वतंत्रत निदेशक विमल ओसवाल, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष निर्मल्या पाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष  धनिंद्र सुराणा, धुबड़ी पौर सभा के अध्यक्ष डॉ. देवमय सान्याल, धुबड़ी सदर अस्पताल के ब्लड सेंटर के प्रभारी डॉ. जाकिर हुसैन एवं धुबड़ी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉ. रसाधर डेका को मंचासीन कराया गया। तत्पश्चात विजय गीत का संगान किया गया। मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का तेयुप ने सम्मान किया। तत्पश्चात सभी ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किए। इस दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्त मानस सैकिया एवं बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ध्रुव चक्रवर्ती भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने शिविर में शामिल हुए। मंच संचालन तेयुप के मंत्री अंकित मालू तथा भरत बैंगाणी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त जानकारी तेयुप धुबड़ी के उपाध्यक्ष अमित ओसवाल ने दी।