कोकराझाड़ः सालाकाटी स्थित एनटीपीसी बंगाईगांव थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सीएसआर-सीडी योजना के तहत काठालगुड़ी स्कूल प्रांगण में गत दिनों निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी बंगाईगांव ने प्रकल्प के आसपास के गांव के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 100 से अधिक पुरुष, महिला और बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवा दी गई। इस दौरान एनटीपीसी अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों व अस्पताल के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और चिकित्सा शिविर को सफल बनाया। यह जानकारी एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक माधुर्य सिंगहा लहकर ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।