सिलचरः अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद सिलचर ने सात स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 310 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। जैन भवन कैंप में जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा विशेष अतिथि थे, जहां पर सबसे ज्यादा 112 यूनिट रक्तदान हुआ। पुलिस रिजर्व कैंप में पुलिस अधीक्षक नूमल महाता विशेष अतिथि थे, जहां 25 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। एनआईटी सिलचर कैंपस में महावीर प्रसाद जैन विशेष अतिथि थे, जहां 58 यूनिट, एसएमसीएच डॉ. बाबुल कुमार बेजबारुवा प्रिंसिपल विशेष अतिथि थे, जहां 13 यूनिट, सिविल ब्लड बैंक कैंप में तेरापंथ सभा सिलचर के अध्यक्ष रतन लाल मरोठी विशेष अतिथि थे, वहां 20 यूनिट, रेड क्रॉस सोसाइटी में भाजपा जिलाध्यक्ष विमलेंदु राय विशेष अतिथि थे, वहां 57 यूनिट, डॉन बॉस्को स्कूल कैंपस में सुरेंद्र बैद विशेष अतिथि थे, वहां 25 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष अशोक मरोटी ने आए हुए सभी अतिथि एवं ब्लड डोनर सभी एनजीओ सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव सिलचर प्रभारी पंकज मालू एवं सह प्रभारी भरत दुग्गड़ ने सभी रक्तदाताओं का एवं ब्लड बैंकों एवं सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के मंत्री हेमंत छाजेड़ ने दी।