फेसबुक पर प्यार,प्रेमी से मिलने के लिए घर से भागी नाबालिग।लामडिंग से गुवाहाटी आ रही ट्रेन में अकेले सफर कर रही थी नाबालिग लड़की।RPF के जवानों ने लड़की को अकेले सफर करता देख की पूछताछ।पूछताछ करने पर लड़की ने कहा कि वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए ट्रेन से इंदौर जाने वाली थी। तिनसुकिया की रहने वाली यह नाबालिग लड़की गत 2 मई से लापता थी।