नगांवः जिले के बढ़मपुर में बीते कल शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर बढ़मपुर के विधायक जीतू गोस्वामी व शहीद समिति के अन्य सदस्यों ने 1942 के 18 सितंबर को शहीद हुए ठगी सूत, बलो सूत, लक्ष्मी हजारिका और भोगेश्वरी फुकननी की आवक्ष मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीद परिवारों को फुलाम गामोछा आदि से सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक जीतू गोस्वामी ने कहा कि बढ़मपुर वासी के सीने छाती पर सुनहरे अक्षरों में इन शहीदों का नाम आजीवन झलकता रहेगा। इन चार पुण्य आत्मा की महान स्मृति को याद कर हम प्रत्येक साल 18 सितंबर को शहीद दिवस के रूप में पालन करते आ रहे हैं और उसे आज भी हमने इन मनीषियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर इनके परिवार की उपस्थिति में वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस ने भी कल इन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें पूर्व मंत्री व सामागुड़ी के विधायक रकिबुल हुसैन नगांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बोरा व अन्य लोग शामिल थे।