बंगाईगांवः अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में गत 17 सितंबर को बंगाईगांव असामरिक चिकित्सालय में रक्तदान शिविर (मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव) का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में बंगाईगांव तेरापंथ युवक परिषद ने भी भाग लेते हुए रक्तदान किया। उक्त रक्तदान शिविर का शुभारंभ असम सरकार के स्वास्थ्य संयुक्त सचिव डॉ. श्रीमती इंद्रानी लश्कर ने बंगाईगांव जिला स्वास्थ्य सेवा समिति के स्वास्थ्य संयुक्त निदेशक डॉ. पीके राय की उपस्थिति में किया। उल्लेखनीय है कि इस रक्तदान शिविर में तेरापंथ सभा बंगाईगांव के अध्यक्ष प्रकाश चंद बैद, तेरापंथ युवक परिषद बंगाईगांव के अध्यक्ष संजय जैन व मंत्री प्रकाश सुराना को लेकर कुल नौ व्यक्तियों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।