बरपेटा रोडः वरिष्ठ समाज कर्मी बरपेटा रोड की सुसंतान, जीएल पब्लिकेसंश के स्वत्वाधिकारी, आमार असम और पूर्वांचल प्रहरी अखबार के संचालक तथा 72वें बरपेटा रोड असम साहित्य सभा अधिवेशन के की स्वागत समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवक स्वर्गीय जीएल अग्रवाल की 82वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रज्ज्वलित किये पत्रकार व बरपेटा रोड साहित्य सभा के अध्यक्ष हितेश दास ने दीप प्रज्ज्वलन तथा सचिव कुलेन चौधरी ने पुष्प अर्पण किया। इस दौरान बरपेटा रोड प्रेस क्लब, बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संघ, असम नाट्य सम्मिलन के बरपेटा रोड अधिवेशन की स्वागत समिति, वृहत्तर बरपेटा रोड सांस्कृतिक और समाज कल्याण महिला समिति, बरपेटा रोड मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यगण उपस्थित थे।