कोकराझाड़ः स्थानीय कोकराझाड़ के बोड़ोफा नगर स्थित बीटीसी सचिवालय के सभागार में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा अधिकार कमिशन व राज्य बाल सुरक्षा आयोग के सहयोग से आज एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत एक सभा आयोजित हुई। इस सभा का उद्घाटन बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोड़ो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रमोद बोड़ो ने कहा कि इस सभा के आयोजन होने से बीटीसी अंचल में बच्चों की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। इस पर आज से ही काम करना शुरू होगा। बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता लाना भी जरूरी है। हम इस पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय बाल सुरक्षा अधिकार कमिशन के साथ मिलकर काम करेंगे। राष्ट्रीय बाल सुरक्षा अधिकार कमिशन के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि पूर्वांचल के राज्यों में बाल तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। इसे रोकने के लिए समाज के हर लोगों को मिलकर काम करना होगा। बीटीसी के कुछ जिलों में बाल तस्करी के साथ-साथ बाल विवाह भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। बीटीसी प्रशासन को भी इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। इस अवसर पर बीटीसी के ईएम गौतम दास ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान राज्य बाल सुरक्षा आयोग की अध्यक्ष सुनिता चांगकाकोती भी उपस्थित थीं।