गुवाहाटीः गत कल वनबंधु परिषद, मध्य भाग समिति एवं तेजपुर अंचल समिति ने वनयात्रा कार्यक्रम किया। इस वनयात्रा के अन्तर्गत रांगाजान भालुकपोंग संच में समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में रांगाजान भालुकपोंग संच के चार विद्यालयों के 120 छात्र-छात्राओं, 25 आचार्याओं तथा ग्रामवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। इस अवसर पर एकल विद्यालयों के बच्चों के बीच दक्षता प्रदर्शन तथा आचार्यों के साथ एकल विद्यालय शिक्षा पद्धति पर समिति पदाधिकारियों के बीच चर्चा की गयी। एकल विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों में ग्रामवासियों तथा बच्चों के अभिभावकों को क्या बदलाव देखने को मिल रहे हैं तथा एकल विद्यालय को ग्राम समिति किस रूप में देख रही है। इस दौरा ग्राम समिति ने एकल विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि एकल विद्यालय गुरूकुल प्रणाली का स्वरूप है। यहां बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कृति का बोध भी कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी उजागर किया कि गांव के विकास में एकल विद्यालय की भागीदारी दूरदर्शी है। इस अवसर पर मध्य असम भाग समिति के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, भाग सचिव प्रेम झंवर, उपाध्यक्ष अनूप जालान, तेजपुर अंचल समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अंचल समिति से ही रांगापाड़ा से संगीता अग्रवाल, संच प्रमुख प्रियंका पाइन सहित विविध समितियों की सदस्याओं तथा सेवाव्रती कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। इस दौरान ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रक्टिषनर्स एवं इंटरनेषनल ह्यूमन राइट काउंसिल के सौजन्य से तेजपुर अंचल समिति द्वारा 120 विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग, टिफिन एवं बाटर बोतल का वितरण किया गया एवं वनबंधु परिषद मध्य असम भाग की ओर से सभी आचार्याओं के बीच साड़ियां भी वितरित की गईं।