गुवाहाटी : दशहरा के पावन अवसर पर जय श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर का नेहरू स्टेडियम। राज्यभर में  5 अक्तूबर को चार साल बाद रामलीला सह रावण दहन कार्यक्रम के साथ विजय दशमी का पर्व मनाया जाएगा। विश्वकर्मा पूजा के समापन के बाद असम विजया दशमी महोत्सव समिति की ओर से कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है। इस बार 111 फीट लंबा दशानन रावण के साथ उनके भाई कुंभकर्ण तथा  बेटा मेघनाद का पुतला होगा, जिसे अवतारी पुरूष मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम प्रभु के द्वारा वध करने का दृश्य सभी को आकर्षित करेगा।  साथ ही भारत के प्रसिद्ध रेत पर कलाकारी के लिए मशहूर नीतीश भारती द्वारा सैड आर्ट तथा संगीतमय रूप से 1 घंटे के लिए रामलीला भी आयोजित की जाएगी, जिसे एक मेगा एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। समिति के जनसंर्पक अधिकारी विकास गुप्ता ने बताया कि सत्तर के दशक में महान किंवदंती पुरुष स्वर्गीय आरजी बरुवा व विशिष्ट साहित्यिक तथा समाजसेवी स्वं. राम निरंजन गोयनका और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों का इस कार्यक्रम में  विशेष योगदान है। नेहरू स्टेडियम में इस बार बड़े बजट की लागत से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन की एंबेसेडर बनने के लिए खुद अभिनेत्री निशिता गोस्वामी ने अपनी सहमति प्रादन की है। जिससे यह आयोजन अधिक प्रिय होगा। वहीं इस काम में लगी टीम दिन-रात काम कर रही है और रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला बना रही है। बेंगलुरु से  होलोग्राफिक के जरिए विशालकाय प्रभु श्रीराम को दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिससे इलेक्ट्रॉनिक रूप से रावण के पुतले का दहन होगा।  इस बार मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा के साथ अन्य गणमान्य लोग के साथ 25 हजार दर्शकों की भीड़ होने के आसार हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए समिति की ओर से सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं के लिए चौतरफा प्रयास किया जा रहा है।