गुवाहाटीः पलटन बाजार थाना अंतर्गत इलाके से आज सोमवार को बिहार के मोस्टवांटेड सुपारी किलर अजय कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार व उत्तर प्रदेश में अजय कुमार प्रसाद के खिलाफ डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास को लेकर कई मामले दर्ज हैं। इन्हीं मामलों से बचने के उद्देश्य से अजय कुमार प्रसाद वर्ष 2019 से गुवाहाटी में अंडरग्राउंड था। इस दौरान अजय ने पलटन बाजार स्थित रेलवे स्टेशन व आस-पास के इलाकों में रिक्शा चलाने का काम शुरू किया। परंतु इस बीच अजय अपने साथ पिस्तौल लेकर घूमता था। वहीं सोमवार को अजय के रिक्शा में बैठे दो यात्रियों के साथ किराए को लेकर हुई बहस के बीच अजय ने यात्रियों को पिस्तौल दिखाया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अजय को नियंत्रित किया व पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अजय से पांच जिंदा कारतूस समेत एक 7.62 एमएम की पिस्तौल को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी में आने से पूर्व अजय पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी कई वर्षों तक अंडरग्राउंड रहा था। अजय के खिलाफ पूर्व में भी पिस्तौल दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप है। वहीं पुलिस की मानें तो अजय का अन्य विभिन्न अपराधों से संबंध है, जिसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए असम पुलिस ने बिहार व उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया है। इस मामले को लेकर फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। बताते चलें कि चालू वर्ष के फरवरी में नगर के छत्रीबाड़ी में अवदेश यादव नामक व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले की कड़ी भी अजय कुमार प्रसाद से जुड़ने का संदेह जताया जा रहा है।
नगर में रिक्शा चालक के वेश में रह रहा बिहार का मोस्टवांटेड सुपारी किलर गिरफ्तार
