गुवाहाटीः जालुकबाड़ी पुलिस व हाजो के संयुक्त अभियान के बाद गत कल रविवार की रात को एक मोस्टवांटेड ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ड्रग्स माफिया की पहचाना राहुल अली के रूप में हुई है। राहुल से करीब 6 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हॉजो पुलिस ने गत 14 सितंबर को ड्रग्स माफिया फरिदुल रहमान को गिरफ्तार किया था। फरिदुल ने पुलिस को दिए गए बयान बयान के बाद रविवार की रात को नगर के गाड़ीगांव में जालुकबाड़ी पुलिस के सहयोग से हॉजो पुलिस ने एक अभियान चलाया, जिसके बाद राहुल अली को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।