गुवाहाटीः भारत सरकार का उपक्रम दि ओरिएण्ल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आज सोमवार को हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ 11ः00 बजे गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक एके गार्लोसा क्षेत्रीय प्रबंधक, दिगंत हजारिका, सुदीप बंद्योपाध्याय और एसके.त्रिपाठी के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। शुभारंभ के पहले हिंदी अधिकारी थानेश्वर दास ने उपस्थित सभी कार्मिकों को हिंदी दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई देने के साथ साथ उपस्थित सभी कार्मिकों का स्वागत भी किया। श्री दास ने यह भी उल्लेख किया कि इस वर्ष हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ पूरे देश में 14 सितंबर को सूरत ; गुजरात शहर से गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया, जिसको चलते हमारे कार्यालय में शुभारम्भ का आयोजन 19 सितंबर को ही करना पड़ा। दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत अपने भाषण में श्री गार्लोसा ने कहा कि आजादी के बाद भी हिंदी कार्यान्वयन में हम अभी भी पीछे हैं। उन्होंने कहा भाषा के सिलसिले में मनुष्य को नकारात्मक नहीं होना चाहिए क्योंकि भाषा के माध्यम से ही ज्ञान प्राप्त होता है। इसी मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक दिगंत हजारिका ने कहा कि हमें दैनिक कामकाज में अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी का भी प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने हिंदी में काम करने के लिए उपस्थित कार्मिकों को आह्वान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी कार्यान्वयन के लिए अभी भी जो काम बाकी है उसका शत प्रतिशत पूर्ण होना चाहिए। एसके त्रिपाठी ने सभी कार्मिकों को हिंदी पखवाड़े के दौरान होनेवाले समूह प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आह्वान किया। शुभारंभ पर्व पर कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अंजन डे का संदेश पाठ का वाचन सर्वेश सुमन सहायक प्रबंधक ने किया।
ओरिएंटल इंश्योरेंस में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ
