कोकराझाड़ः कोकराझाड़ में तैनात केरिपुब की 129वीं बटालियन में गत दिनों वाहिनी कमांडेंट गुलाब सिंह की अध्यक्षता में त्रैमासिक सैनिक सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान अध्यक्ष ने बटालियन के सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद कमांडेंट ने जवानों को अपनी तैनाती के क्षेत्र की संवेदनशीलता एवं कोकराझाड़ की वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में अनुशासन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर ड्यूटी को और अधिक सतर्कता से करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड को अतिशीघ्र सक्रिय कराएं ताकि जरूरत पड़ने पर उसका लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि मोबाइल जालसाजी, साइबर अपराध से बचने की भी चेतावनी दी। वहीं अवकाश के दौरान सड़क पर मोटरसाइकिल से यात्रा करते समय हेल्मेट का प्रयोग करने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी निर्देश दिया। वहीं वेतन एवं भत्तों के संबंध में कहा कि सभी ओहदेदार यह सुनिश्चित करें कि बटालियन के प्रत्येक कार्मिक को उसके देय वेतन एवं भत्तों को समय पर प्रदान किया जाए साथ ही महानिदेशालय, केरिपुब द्वारा जवानों के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली विशेष योजनाओं के संबंध में भी बताया। सभी कार्मिकों को अपने बच्चों हेतु विभिन्न छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने हेतु बताया। आत्महत्या एवं फ्रैट्रीसाइड से बचाव के संबंध में भी विस्तार से बताया। अल्कोहल एवं अन्य नशा के साधनों से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया एवं इससे दूर रहने की सलाह दी। अंत में अध्यक्ष ने बटालियन के सभी कार्मिकों से उनकी समस्या अथवा सुझावों के संबंध में पूछा। इस दौरान 129वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी शिव कुमार झा, उप कमांडेंट रवि मिश्रा, सौरभ कुमार, सहा. कमां. राकेश डेहरिया, उमेश कांत ब्राहमे सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।