सिलचरः आईआईटी मुंबई द्वारा आयोजित, जेईई एडवांस, 2022 में भारत रैंक 2476 हासिल करने के लिए छात्र आर्किस्मैन भट्टाचार्य को लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली ने सम्मानित किया। यह सम्मान आज कछार कॉलेज, सिलचर में एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस मौके पर उनकी मां चंद्रानी चक्रवर्ती और पिता अरिजीत भट्टाचार्य मौजूद थे। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली के अध्यक्ष शंकर भट्टाचार्य, सचिव संजीव राय, कोषाध्यक्ष कौशिकी पद भट्टाचार्जी, बंदिता त्रिवेदी राय, अनिमेष भट्टाचार्जी, सखी भट्टाचार्जी, अरिंदम भट्टाचार्जी, डॉ. सुकल्याण डे, डॉ. मनीष कुमार, सुभरा भट्टाचार्जी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। भट्टाचार्य परिवार ने वैली के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।